नई दिल्ली। मुंबई के एक अस्पताल में कथित तौर पर बिजली गुल होने पर टार्च की राेशनी में सीजेरियन डिलीवरी कराने और स दौरान जच्चा बच्चा का मौत हो जाने को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने तीन दिन के भीतर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर दुख भी जताया है। आयोग ने कहा, “एनसीडब्ल्यू इस दुखद घटना से स्तब्ध है, जहां अस्पताल में एक मां और बच्चे की जान चली गई। ”

आयोग ने आगे कहा कि बिजली गुल होने के कारण सीजेरियन डिलीवरी के लिए अस्पताल के सेल फोन टॉर्च पर निर्भर रहने और उसके बाद जान चली जाने का आरोप बेहद चिंताजनक हैं। देश की वित्तीय राजधानी में यह घटना राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में गंभीर कमी का मुद्दा उजागर करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की मांग की गई है।

आयाेग ने महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसे गंभीर मुद्दा बताया है। आयोग ने कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी में इस तरह की घटना का होना चिंता जनक है और यह जांच का विषय है। आयोग ने कहा है कि इस मामले में निर्णायक कदम उठाया जाना चाहिए और इस तरह की घटना का दोहराव नहीं होना चाहिए इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version