कल्पना सोरेन ने झोंकी ताकत, किया रोड शो
रांची। झारखंड में दूसरे चरण के मतदान का प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और इंडी गठबंधन ने पूरा ताकत झोंक दी। इंडी गठबंधन ने कल्पना सोरेन का भव्य रोड शो किया। रोड शो के जरिये इंडी गठबंधन कल्पना सोरेन के पक्ष मे चुनावी माहौल बनाने का प्रयास करते दिखा। उत्सव उपवन से निकले इस रोड शो में गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, माले नेता राजेश सिन्हा समेत जेएमएम के काफी संख्या में कार्यकर्ता इस दौरान बाइक में सवार दिखे। रोड शो जब सिहोडीह होते हुए गिरिडीह कॉलेज और सोनबाद पार किया, तो बीच रास्ते में ग्रामीण महिलाओं ने इस दौरान कल्पना सोरेन का स्वागत भी उसी अंदाज में माला पहनाकर किया।
जेएमएम कार्यकर्ता भी जमकर कल्पना सोरेन के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आये। कमोबेश रोड शो में ग्रामीण महिलाओं से मिले स्नेह के कारण और समर्थकों का जोश हाइ देख कर कल्पना भी उत्साह और उमंग से लबरेज नजर आयीं। पूरे रोड शो के दौरान महिलाओं से मिल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। खुद उनके पास पहुंच कर उन्हें ही माला पहनाना शुरू कर दिया। इसके बाद कल्पना सोरेन का रोड शो बेंगाबाद की ओर रवाना हुआ, लेकिन बेंगाबाद में कल्पना के रोड शो में भी भीड़ दिखी। कल्पना सोरेन का रोड शो वहां से कई गांवों से गुजरते हुए गांडेय की और बढ़ गया।