अलीपुरद्वार। फालाकाटा थाने की पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम नीलकमल राय (32) है। फालाकाटा थाने की पुलिस ने नगरपालिका के वार्ड नंबर-12 के दुलाल दुकान इलाके में गुरुवार रात अभियान चलाकर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित करोड़ों के ब्राउन शुगर को स्कूटी में छिपाकर रखा था।

फालाकाटा पुलिस थाने के आईसी समित तालुकदार ने कहा कि गुप्त सुचना मिलने के बाद दुलाल दुकान इलाके में अभियान चलाकर एक स्कूटी चालक को पकड़ा गया। इसके बाद उसके स्कूटी से तीन किलो छह ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य साढ़े तीन करोड़ रुपये है। युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version