रांची। श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड की ओर से कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल में मां की ममता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मां की तस्वीर बनाकर उनकी भावनाओं को पेंटिंग के माध्यम से प्रकट किया। हर बच्चों ने अपनी मां के अलग अलग रूपों को रंगो से बयां किया। किसी ने मां को भगवान के रूप में दर्शाया तो किसी ने उन्हें सुपर वूमेन की तरह दिखाया।
इस दौरान बच्चों ने कहा कि मां मेरी बेस्ट फ्रेंड है, वह हर वक्त मेरे लिए मौजूद होती हैं। भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है जो हमारे अच्छे और बुरे कर्मों पर नज़र रखती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रचार्य एस के सिन्हा,वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे,श्री सनातन महापंचायत झारखंड के संरक्षक संजय जायसवाल,श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ,अभिषेक मुकीम, सुशील मुकीम, आशा देवी सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।