रांची। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा के खास सहयोगी बच्चू यादव समेत 10 अपराधियों पर सीसीए के तहत साहिबगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। बच्चू यादव को सीसीए के तहत थाना में हाजरी लगानी होगी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साहेबगंज जिला के विभिन्न कांडों में सक्रिय और कुख्यात 10 अपराधियों के विरुद्ध उउअ के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत 2 अपराधियों को जिला बदर, 1 अपराधी को जेल निरुद्ध एवं 7 अपराधी को प्रतिदिन थाना में हाजरी लगानी होगी। नगर थाना क्षेत्र के अजय प्रताप और मनीष पासवान के विरुद्ध जिला बदर, जेल में बंद कुख्यात अपराधी विक्की रविदास को सीसीए के तहत जेल में निरुद्ध किया गया है। वहीं चतुर चौधरी, बच्चू यादव, निर्मल साव, राजा ठाकुर, मिठुन मंडल, अर्जुन पासवान शरीफ अंसारी पर थाना हाजरी की कार्रवाई की गई है। जेल में बंद कुख्यात अपराधी विक्की रविदास पर के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट, जान मारने की नीयत से गोली फायर करने, लूट का योजना बनाने एवं डकैती जैसी गंभीर प्रकृति के कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
बच्चू यादव को ईडी ने किया था गिरफ्तार
ईडी ने अगस्त 2022 में बच्चू यादव को गिरफ्तार किया था। ईडी के बुलाने पर भी बच्चू यादव नहीं आ रहा था। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पूछताछ के दौरान बच्चू यादव के नाम का पहली बार जिक्र किया था।
पंकज मिश्रा का खास सहयोगी बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था। जिसे ईडी ने जब्त किया था। बिना खनन चालान के बच्चू यादव का साहिबगंज के सकरीगली स्थित समदा घाट से बिहार के मनीहारी घाट के बीच अवैध स्टोन चिप्स आदि के ट्रक फेरी सेवा के माध्यम से चलते थे। अवैध तरीके से लिए गए रुपये बच्चू यादव और पंकज मिश्रा के बीच बंटते थे। बच्चू यादव कई तरह के अपराध में भी शामिल रहा है। जैसे जमीन पर जबरन कब्जा, रंगदारी, हत्या आदि से संबंधित कई मामले बच्चू पर दर्ज हैं। बच्चू यादव को अपराध में पंकज मिश्रा का संरक्षण मिलता था।