रांची। गुमला और सिमडेगा पुलिस सालों से लापता तीन लड़कियों को अब तक नहीं खोज नहीं पायी। इसको लेकर चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने सीआइडी डीजी से शिकायत की थी, जिसके बाद सीआइडी ने गुमला और सिमडेगा जिले के एसपी को इस मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जो तीन लकड़ियां कई सालों से लापता है, उसमें गुमला की रहने वाली रंजीता केरकेट्टा, संजीता कुमारी और सिमडेगा जिला की रहने वाली विनीता एक्का शामिल है।

चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने तीनों लड़कियों के लापता होने की शिकायत सीआइडी से की थी। बैजनाथ कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शकुंतला कुमारी ने साल 2019 में रंजीता केरकेट्टा नाम की लड़की को लक्ष्मण नायक नाम के व्यक्ति को बेच दिया था।

इसके बावजूद प्रशासन ने उनको गिरफ्तार नहीं किया और ना ही आज तक लड़की को बरामद किया जा सका है। वहीं गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के जामटोली की रहने वाली संजीता कुमारी का अपहरण कर कहीं बेच दिया गया, जो अभी तक नहीं मिली है। इसके अलावा सिमडेगा जिले के टेटेइटांगर थाना क्षेत्र की रहने वाली विनीता एक्का को रोशन बड़ाइक नाम के युवक ने साल 2011 में बेच दिया था। अभी तक उसकी भी बरामदगी नहीं हो पायी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version