रांची। रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने अपने ही घर में गुरुवार की सुबह आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि किसी विवादित जमीन से जुड़े रहने की वजह से कृष्णकांत ने आत्महत्या की है।
क्या है पूरा मामला
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहने वाले कृष्णकांत उर्फ केके नाम के चर्चित जमीन कारोबारी ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह की है। परिजनों ने जब कृष्णकांत को देखा तो उन्हें आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तनाव में थे कृष्ण कांत
लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि कृष्णकांत के परिजनों के द्वारा उनके आत्महत्या के बारे में सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। लालपुर थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों ने बताया है कि पिछले 15 – 20 दिनों से कृष्णकांत काफी तनाव में रह रहे थे, तनाव की वजह की जानकारी परिजनों को नहीं है।
कमरे की तलाशी ली जा रही
लालपुर थाना प्रभारी के अनुसार कृष्णकांत के कमरे की तलाशी ली जा रही है। कमरे से अब तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर सुसाइड नोट मिलता है तो कृष्णकांत के आत्महत्या की वजहों का खुलासा हो सकता है।
जमीन विवाद में नाम आने से परेशान
वहीं जानकारी यह भी मिली है कि हाल के दिनों में एक विवादित जमीन को लेकर कृष्णकांत की भूमिका को लेकर जांच की जा रही थी। इसी वजह से कृष्णकांत तनाव में थे, हलाकि अस्पताल में परिजनों ने कुछ भी बताने से साफ साफ इनकार कर दिया है।