नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के अंबाला में सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हैं। ये सभी लोग ट्रैवलर से श्री वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे।