रांची । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को झारखंड के दुमका पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां हवाईअड्डे पर संथालपरगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल ने दी। रैली में संथालपरगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के उम्मीदवार सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की 28 मई को झारखंड के दुमका में रैली
Previous Articleराज्यपाल ने किया मतदान, सभी से की मतदान करने की अपील
Next Article एसएसपी और उनकी पत्नी ने किया मतदान