हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने आम मतदाताओं से 20 मई को वोट अवश्य देने की अपील की। साथ ही कहा देश के सम्मान और सुरक्षा की बागडोर को देखते हुए उस दल के प्रत्याशी को संसद भेजिए जो अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए वहां मुखरता से आपकी आवाज बुलंद करने का माद्दा रखता हो।
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र दौरे से लेकर अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में उन्हें हर वर्ग, हर जाति, हर समाज का भरपूर साथ और आशीर्वाद मिलता रहा है। अबतक करीब 1700 गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को करीब से जाना और समझा। मौका मिला तो उन मुद्दों को संसदीय सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे और समस्याओं के समाधान का पुख्ता प्रयास करेंगे।
मनीष जायसवाल ने आज हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के नूरा, ओकनी, न्यू एरिया, मालवीय मार्ग, बड़ा अखाड़ा, मुनका बगीचा, कानी बाजार, कुम्हारटोली चौक, पीपल चौक, कुम्हारटोली, पीपल चौक, परनाला, विष्णुपुरी चौक, रामनगर चौक, जीटीसी चौक, पंच मंदिर चौक, मेन रोड, महावीर स्थान चौक, गोला रोड, बजरंगी चौक सहित अन्य कई इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया।