पटना । कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरी बार बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व राहुल गांधी 20 अप्रैल को बिहार आए थे। उन्होंने भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था।

राहुल की पहली सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत के पक्ष में बख्तियारपुर में, पाटलिपुत्र से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में पालीगंज में और आरा के जगदीशपुर में इंडी गठबंधन उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ इन तीनों जनसभाओं में राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी के नेता मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version