रांची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी, भय, भूख,भ्रष्टाचार पर भाजपा बात नहीं करती हैं। झारखंड में प्रधानमंत्री जिन क्षेत्रों में चुनावी सभा करने आए थे वहां के सांसदों ने 10 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया। इस वजह से चतरा के सांसद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन पलामू के सांसद में क्या दिखाई दिया कि उन्होंने उन्हें फिर से उन्हें मौका दिया। ठाकुर शनिवार को रांची के कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने सांसदों के किए गए कार्यों को नहीं बता सकते क्योंकि उन्होंने अपने सांसदों को रिजेक्ट कर दिया और यह मान लिया कि उनके सांसदों ने कोई कार्य नहीं किया है। प्रधानमंत्री को इलेक्ट्रॉल बांड पर बातें करनी चाहिए कोविशील्ड पर बातें करनी चाहिए। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है।

उन्होंने कहा कि हमें लगता था कि प्रधानमंत्री झारखंड में आने से पहले अडानी- अंबानी के यहां छापे मरवा कर आएंगे लेकिन वह सिर्फ इधर-उधर की बात करने ही झारखंड आयेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version