रांची। रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने एनएसयूआइ की छात्र पंचायत में कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से चलायी जा रही अग्निपथ योजना को निरस्त किया जायेगा। इससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। छात्र पंचायत का आयोजन एनएसयूआइ नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में नामकुम में किया गया था।

सहाय ने कहा कि संवाद से ही समाधान निकलता है। छात्र पंचायत के माध्यम से छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर रही हूं, जिससे उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान निकाला जा सके। कहा कि मोदी सरकार में पूरे देश के छात्र और नौजवान सबसे अधिक परेशान हैं। देश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन मोदी सरकार के पास अपने उद्योगपति मित्रों को खुश करने के अलावा कोई दूसरी योजना नहीं है। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह ने कहा कि केंद्र में सरकार आते ही अग्निपथ योजना को निरस्त करने के साथ सभी खाली पड़े पदों को भरने का काम किया जायेगा। युवाओं के लिए 30 लाख पदों को भरने का काम होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version