पलामू। मेदिनीनगर शहर के अतिव्यस्तम इलाकों में से एक डीसी बंगला के सामने कचहरी शहीद चौक पर एक ट्रक (सीजी 30 ई 2735) ने पीछे से एक स्कूटी (जे एच 03 एम 4442) सवार को कुचल दिया। इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा, लेकिन बाद में पुलिस द्वारा डेड बॉडी उठा लेने पर यातायात समान्य में हो गया। मृतक की पहचान रेडमा के छेछानी टोला निवासी मिथिलेश तिवारी (70) के रूप में हुई है। मिथिलेश तिवारी झामुमो नेता दीपक तिवारी के रिश्तेदार थे। एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब सात बजे मिथिलेश तिवारी अपनी स्कूटी से रेडमा ओवरब्रिज से नीचे उतरे थे और डीसी बंगला के सामने कचहरी-शहीद चौक से होकर निकल रहे थे कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सिर के हिस्से में ट्रक का चक्का चढ़ गया। इससे मौके पर ही मिथलेश तिवारी की मौत हो गई। शुरुआत में उनकी पहचान नहीं हुई थी, लेकिन बाद में रेडमा के कुछ लोगों के मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान की गई।

सूचना मिलने पर पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, झामुमो नेता दीपक तिवारी, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद समेत अन्य मौके पर पहुंचे। घटना पर दुख व्यक्त किया। पुलिस ने मौके से डेड बॉडी को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version