-अल्पसंख्यक व्यवसायियों से शाहनवाज हुसैन ने समर्थन मांगा
गोड्डा। गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के समर्थन में अल्पसंख्यक व्यापारियों का विश्वास जगाने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन बुधवार को गोड्डा पहुंचे। उन्होंने कई प्रतिष्ठित अल्पसंख्यक व्यापारियों से मिलकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा। कहा कि भयमुक्त व्यापार के लिए भाजपा प्रत्याशी की जीत जरूरी है। न्यू मार्केट के बड़े मार्वल व्यापारी मो. गुड्डू उर्फ शाहिद के शो-रूम में पहुंचने पर शाहनवाज हुसैन का भव्य स्वागत किया गया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार में व्यवसायी भयमुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं। पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ उठाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपना जीवन सुधार रहे हैं। युवा बैंक से बिना गारंटी के ऋृण लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद हुसैन ने बड़े कारोबारी अब्दुल मन्नान, मो। शहाबुद्दीन बबलू, मो. इमरान समेत अन्य अल्पसंख्यक व्यवसायियों से मुलाकात की। मौके पर बिहार के पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान, प्रीतम गाडिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, नगर महामंत्री प्रेमजीत साह, पप्पू शर्मा, विक्की साह आदि उपस्थित थे।