रांची। हरमू रोड पर स्थित श्री श्याम मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव 19 मई को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया और मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 मई को रात साढ़े नौ बजे शृंगार पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत होगी।
इसके बाद अध्यक्ष सुरेश सरावगी सपत्नीक अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। फिर भक्ति गीतों का कार्यक्रम शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा। कोलकाता के अभिषेक शर्मा साथी कलाकारों के साथ भक्ति रस की धारा बहायेंगे। नारसरिया ने श्रद्धालुओं से बढ़-चढ़कर इस वार्षिकोत्सव में भाग लेने की अपील की है।