रांची। दुमका से बीजेपीकी उम्मीदवार सीता सोरेन ने झामुमो पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि जेएमएम द्वारा झारखंड आंदोलन के एक मजबूत सिपाही, राजनीति के भीष्म पितामह, हमारे दुखहर्ता और पालनकर्ता आदरणीय बाबा जी का जो अपमान किया जा रहा है, उससे झारखंड का कोई भी गांव अछूता नहीं है। झामुमो सुप्रीमो की तबीयत खराब होने के बावजूद जेएमएम के मुखौटे में बैठे सत्ता की लालसा लिये शीर्ष नेताओं ने उलगुलान के नाम पर अपने स्वार्थ के लिए उनको कभी चिलचिलाती धूप में बैठाया, तो कभी उन्हें संसद ले गये। यही नही, परम पूज्य दिशोम गुरु जी को निर्णय लेनेवाली समिति से भी दरकिनार किया गया।

शिबू सोरेन की बगिया उजाड़ कर फेंक दी
सीता सोरेन ने कहा कि जिन्होंने अपने खून पसीने से जेएमएम पार्टी रूपी वृक्ष को सींचा और खड़ा किया, आज उसी पार्टी ने बाबा जी (शिबू सोरेन) के संघर्षों को भुला दिया है। उनकी बनायी गयी बगिया को उजाड़ कर पहले फेंका गया। फिर बंजर बना कर छोड़ दिया गया। ऐसे संस्कारहीन, नैतिकता की सारी हदें पार करनेवाले जेएमएम के नेता आज खुद को बगिया का मालिक समझने की भूल कर बैठे हैं।

मेरे लिए राजनीति के द्रोणाचार्य हैं बाबा
सीता सोरेन ने आगे लिखा है कि दुर्गा सोरेन जी के देहावसान के बाद मुझे और मेरी बेटियों को जब मेरे ही परिवार ने दरकिनार किया, तब मुझ जैसी अबोध का बाबा ही एकमात्र सहारा बने रहे, उनके संरक्षण में मैंने राजनीति का कखगघ सीखा है, मेरी बेटियों ने अपने बाबा की उंगली पकड़ कर चलना और अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा। पूज्यनीय ससुर होने के साथ-साथ बाबा मेरे लिए राजनीति के द्रोणाचार्य हैं, जिनका अपमान करना मेरे लिए खुद के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करना है। लेकिन अब जब जेएमएम के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, तो वह गंदी और तुच्छ राजनीति को जनता के सामने परोसने की कोशिश कर रहा है। मेरे गुरुजी, मेरे पितातुल्य बाबा के नाम पर राजनीति करनेवालों, उनका अनादर करनेवालों, उनके बिगड़ते स्वास्थ्य का भी तनिक ख्याल कर लो, सिर्फ सत्ता की राजनीति करने से आपको सत्ता तो जरूर मिल सकती है, लेकिन ऐसी तुच्छ राजनीति से दिशोम गुरुजी जैसी कोमलता, मृदुलता, उपलब्धि और महारत कदापि नहीं मिलेगी।

बाबा के कदमों की धूल को अपने माथे में लगा कर सेवा करने का लिया है संकल्प
झारखंड के लोगों के दिलों में जितना प्रेम बाबा के लिए है, उतना ही या उससे कहीं ज्यादा मेरे दिल में भी है। मेरी बेटियां इस बात की गवाह हैं कि बाबा सिर्फ मेरे ससुर भर नहीं, बल्कि मेरे गुरु, मेरे पिता, मेरी छोटी राजनीतिक पारी के मार्गदर्शक और सूत्रधार भी हैं। उनके कदमों की धूल को अपने माथे में लगा कर ही मैंने दुमका की सेवा करने का संकल्प लिया है। इन रास्तों में चलने पर विरोधियों के बिछाये कांटे तो जरूर आयेंगे, पर आपको बताना चाहती हूं कि कांटों पर चलना बाबा का इतिहास रहा है और इस परंपरा को आगे बढ़ा कर अपने पैर के छालों को भुला कर उन्हीं के रास्तों में चल कर दुमका की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version