रांची। श्री श्याम मित्र मंडल रांची की ओर से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अक्षय तृतीया पर विशेष उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे विशेष आरती कर उत्सव मनाया गया। सभी देवी-देवताओं को पोशाक पहनाकर कोलकाता से मंगाये गये फूलों से दिव्य मनोहारी शृंगार किया गया। पंजीरी भिंगी हुई चनादाल, ककड़ी, खीरा, शरबत कई प्रकार के मिष्ठान और नमकीन, फलों का भोग लगाया गया। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य ने गर्भगृहों के सजावट के पहले खाटू नरेश को गंगाजल शहद, गुड़, चीनी, गुलाब फूल, दूध आदि से महास्नान कर गुलाब के विशेष रूह इत्र से मसाज किया गया। खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार खाटू नरेश के गर्भगृह में प्राकृतिक पंखा भी लगाया गया। मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने सर्वप्रथम प्राकृतिक पंखा डोला कर ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, साकेत ढानढनिया, प्रकाश मोदी, अंकित सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version