हजारीबाग। स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांजनों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एम्फी थियेटर, झील परिसर हजारीबाग में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।
इन्दु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाग लेकर मत का प्रयोग करें। साथ ही परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। दिव्यांगजनों ने ‘पांव नहीं तो पहियों पे आओ लेकिन अपनी राय बताओ’ का नारा लगाया।
इस अवसर पर दिव्यांगजनों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जैसे ट्राई साईकिल रेस, सूई-धागा, बास्केटबॉल, म्यूजिकल चेयर एवं नेत्रहीन दिव्यांगों के बीच दौड़ आदि। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले सफल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी, दिव्यांग आइकन एवं एम्बेसडर टिंकू मेहता सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।