पूर्वी चंपारण। एसएसबी 71वीं बटालियन ने युवा विकास फाउंडेशन नामक एनजीओ के सहयोग से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बेलवा पंचायत के लक्ष्मीपुर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते सहायक कमांडेट विश्वास के.एम ने बताया कि एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेट प्रफ्फुल कुमार निर्देशन में विजन स्प्रिंग कार्यक्रम के तहत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है,कि लोग अपने आंखों का सही से ख्याल रख सके।क्योकी यह मानव जीवन का सबसे अनमोल अंग है। शिविर में विजन स्प्रिंग की तकनीकी टीम ने दूर-दूर से आए 91 से अधिक ग्रामीणों की निःशुल्क नेत्र जांच की तथा जिन लोगों को चश्मे की जरूरत थी, उन्हें मात्र 80 रूपया शुल्क लेकर चश्मा उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में विजन स्प्रिंग के जाबिर खान, दिलीप कुमार तथा तकनीकी टीम के साथ-साथ बेलदरवा मठ की एसएसबी टीम तथा बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह, सरपंच चंद्रिका सिंह तथा अन्य वार्ड सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version