-विभिन्न रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियों का केंद्र रहा
रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में समर कैंप एक्सट्रावेगेंजा 2024 का आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर बच्चों की किलकारियों, उत्साह और उल्लास से गूंज उठा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य परमजीत कौर द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऐसा अवसर प्रदान करना था, जिनमें वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल को उभार सकें।
स्कूल ने एनइपी 2020 और एनसीएफ 2023 के अनुरूप छात्रों के लिए विभिन्न रचनात्मक और ऊर्जावान कला और खेल एकीकृत गतिविधियों का आयोजन किया।

कविता द्विवेदी द्वारा ओडिशी नृत्य पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी, जो स्पिक मैके से संबंधित थी।
ब्रश एंड बियॉन्ड के अंतर्गत पारंपरिक कला रूपों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को सोहराई और मधुबनी पेंटिंग सिखायी गयी। इसके अलावा छात्रों ने बुकमार्क बनाना, क्ले मॉडलिंग, छाता पेंटिंग, रचनात्मक फाइल कवर बनाना, टी-शर्ट पेंटिंग आदि भी सीखा। हेरिटेज एंड हार्मनी के छात्र विभिन्न लोक-नृत्य पर थिरकते नजर आये।

रोबो ट्रिक्स बच्चों का पसंदीदा विषय रहा, जिसमें बच्चों को रोबोट के बेसिक पार्ट्स के बारे में बताया गया। रोबोट को कैसे प्रोग्राम कर सकते हैं, इसे बच्चों ने स्वयं करके दिखाया। प्राचार्य परमजीत कौर ने समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version