रांची। रांची प्रेस क्लब, रांची में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बीडी प्रसाद) द्वारा आयोजित प्रेस-वार्ता में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड के आठ सामान्य सिटों में से छह पर एनडीए तथा तीन पर इंडिया गठबंधन द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने ओबीसी के अंतर्गत आने वाली सभी जाति समुदाय एवं संप्रदाय के लोगों से आह्वान किया कि दल पार्टी एवं जाति से ऊपर उठकर अपने ओबीसी पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान विजयी बनाने का कार्य करें।
ताकि भविष्य में हमारी आरक्षण से संबंधित मांगे पूरी हो सकें। हम ओबीसी समाज के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी लोगों रोजगार देने का कार्य करते हैं। ओबीसी समाज राजनैनिक क्षेत्र में अपनी जागरूकता दिखाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आने वाला समय ओबीसी समाज के लोगों का है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव श्रवण कुमार, केंद्रीय नेत्री शकुंतला जयसवाल, केंद्रीय सदस्य नवजीवन यादव, बब्लू टाइगर, लाल बाबू पटेल, जय चौरसिया, राकेश गुप्ता, अख्तर अंसारी, बंटी कुमार, अनुज कुमार साहू, पंकज साहू, शुभम कुमार, हिमालय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।