संतकबीरनगर। गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में गुरुवार को ख़लीलाबाद जूनियर हाईस्कूल में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। गृह मंत्री ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं जबकि योगी सरकार ने रामभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका गौरव बढ़ाया। समाजवादी पार्टी हमेशा से गुण्डों को संरक्षण देती रही और योगी सरकार ने गुण्डों को लटका दिया।

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान इंडिया गठबंधन पर लगातार हमला किया। उन्होंने कि कहा कि राहुल गांधी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल बाबा की दादी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर गरीबों को राहत दी है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। अमित शाह ने दावे के साथ कहा कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा 310 पार हो चुकी है। हम 400 की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस और सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। ये 40 पार भी नहीं जाने वाले। नरेन्द्र मोदी 4 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। समाजवादियों का पूरा कुनबा चुनाव लड़ रहा है। उनका उद्देश्य अपने बेटे-बेटियों को राजनीति में सेट करना है। अमित शाह ने प्रवीण निषाद के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि संतकबीरनगर का बेटा देश के उच्च सदन में आपकी आवाज बनेगा तो आपको गर्व होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version