-पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रहेगा वर्जित

रांची। रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव मतदान समाप्ति के बाद किया गया है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने शुक्रवार को बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के रांची, कांके, सिल्ली, हटिया, खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान पदाधिकारी और कर्मी ईवीएम को पंडरा स्थित ब्रजगृह में जमा किया जायेगा। इस दौरान काफी संख्या में वाहनों मूवमेंट होगा। इसे ध्यान में रखते हुए रांची शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ये होंगे बदलाव

-25 मई को शाम चार बजे से सुबह तीन बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक चुनाव संबंधी वाहन और आपातकालीन वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

-पिस्का मोड़ से आगे जाने के लिए पिस्का मोड़ से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होत हुए तथा न्यू मार्केट चौक से कांके रोड होते हुये रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक वाहन जा सकेंगे।

-तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिलता चौक से बायें मुड़कर रिंग रोड और दाहिने मुड़कर रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

– रांची शहर के अन्य मार्गों में ट्रैफिक व्यवस्था यथावत रहेगी । जरूरत पड़ने पर अवश्यकतानुसार मार्ग में बदलाव किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version