आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और इंडी गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा है कि लोकतंत्र और संविधान को बदलने की सोच रखने वाली तानशाही ताकतों के खिलाफ इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। तानशाही ताकतों को सबक सिखाने के लिए कमर की पेटी बांध कर जनता तैयार है। झारखंड में हुए चार सीटों के चुनाव में जनता ने तानशाही ताकतों को वोट की चोट देकर अपना आक्रोश दर्ज कराया है। वह मंगलवार को कोडरमा संसदीय क्षेत्र के तिसरी में इंडी गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विनोद सिंह सामाजिक जीवन में शुचिता की मिसाल, कर्मठ, बेबाक रूप से अपनी बात, अपने लोगों की बात, मुद्दों की बात, झारखंडी हितों की बात करने वाले व्यक्ति हैं।
कल्पना सोरेन ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हेमंत जी ने जिस ढंग से अपने मजदूर साथियों के लिए जी-जान लगा दिया था, देश के कोने-कोने में फंसे राज्य के लोगों तक मदद पहुंचाने का जो उन्होंने काम किया था, वह माटी का सच्चा बेटा ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि तिसरी, सतगांवा, जयनगर आदि इलाके में एक बड़ी आबादी अभ्रक खनन से जीवन यापन करती है, लेकिन कोई वैध खदान नहीं होने के कारण लोगों को बिचौलियों का सहारा लेकर काम करना पड़ता है। खदान धंसने जैसी खबरें भी हमारे सामने आती रहती हैं। हेमंत जी ने इस समस्या को सुलझाने का प्रयास किया था। सही तरीके से अभ्रक खनन प्रारंभ करवाने के लिए फेडरेशन बनाया था। आज अभ्रक उद्योग से जुड़े लोग भी कह रहे हैं कि हेमंत जी ही इस समस्या का स्थाई निदान दे सकते हैं। लोगों ने पूर्व में कोडरमा से जिनको जिताया था, उन्होंने यहां के लोगों के मुद्दों पर कभी काम नहीं किया।