पूर्वी चंपारण। जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के जमला गांव में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान तीन प्रशिक्षु दारोगा सहित कई जवान को चोट आई है। बताया गया है कि नगर थाने के एक अभियुक्त मुफसिल थाने के जमला गांव निवासी अभिषेक सिंह पर चेन स्नेचिंग का आरोप है, उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी, उक्त आरोपी के गांव में होने की पक्की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच कर घर को घेर लिया और अभियुक्त के हिरसत में ले लिया। इस बीच घरवालो सहित कुछ असामाजिक तत्वो ने उसे भगाया व पुलिस वाहन का चाभी छिनने का प्रयास किया। इसके साथ ही पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें पीएसआई शशि रंजन कुमार, गोपाल कुमार व महिला पीएसआई अनिता कुमारी को चोट आई।

मामले में मुफसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने खुद के बयान पर एफआईआर दर्ज किया है। बताया गया है कि नगर थाने के एक केस चेन स्नेचिंग के अभियुक्त जमला गांव निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार करने के लिए नगर इंस्पेक्टर राकेश भास्कर के साथ नगर व मुफसिल थाना की टीम गई थी। इस बीच अभिषेक के पिता रामपुकार सिंह, भाई राजन सिंह चाचा सहित 20-25 अज्ञात ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया,जिसमे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version