रांची। रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों के परिचालन देर से किया जायेगा। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन में लेवल क्रॉसिंग धरहरा और मधुसू स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण चल रहा है।
इस कार्य के लिए दो जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक छह घंटे के लिए इस रूट पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। इसके चलते यहां से गुजरने वाली 44 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में से तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट और रिशिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है। 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से निर्धारित प्रस्थान समय से पांच घंटे देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। 12335 गोड्डा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से निर्धारित प्रस्थान समय से 4 घंटे देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। 13333 और 13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से ही शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा।
Related Posts
Add A Comment