मेदिनीपुर। पश्चिम मेदिनीपुर की घाटाल लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार दीपक अधिकारी ऊर्फ देव ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आशीर्वाद मांगा। घाटाल के हरीशपुर इलाके में देव ने कहा कि मैं वोट मांगने नहीं, आशीर्वाद मांगने आया हूं। चुनाव में तो हार-जीत होती रहती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए। अगर जनता का आशीर्वाद है तो मैं चुनाव में जीत संभव है।

सूत्रों के अनुसार, घाटाल के प्रतापपुर, हरिसिंगपुर, हरीशपुर, रत्नेश्वरबाटी समेत विभिन्न इलाकों में कभी पैदल रोड शो तो कभी चुनावी सभा कर जनसंपर्क किया। उन्होंने यह भी कहा, “अगर आपको लगता है कि देव ने अच्छा, ईमानदार काम किया है तो ही वोट करें। वोट उसे ही देना चाहिए जो आपके बारे में सोचता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version