अररिया। अररिया नगर थाना क्षेत्र के त्रिशुलिया घाट के पास खेत में सोमवार को एक अज्ञात युवक का गला रेता और चाकू से गोदकर हत्या किया हुआ शव मिला था। मामले का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के शिनाख्त के साथ ही मामले में दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अज्ञात शव मिलने के बाद एसपी अमित रंजन ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ मामले में एफएसएल टीम के साथ स्क्वायड डॉग को मदद ली थी।घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी अमित रंजन ने सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना और डीआईयू की टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया था।
टीम के द्वारा वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया।अज्ञात शव की शिनाख्त जहां नगर थाना क्षेत्र के खलीलाबाद के रहने वाले मो.खलील के 25 वर्षीय पुत्र मो.सोनू के रूप में की गई।वहीं घटना में शामिल ककुड़वा बस्ती 25 वर्षीय शाहनवाज पिता -स्व.मो.जैनुद्दीन और हरियाली मार्केट के लाल मोहम्मद के 20 साल के पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया है।
एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहनवाज के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक मो.सोनू के मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू तथा अकबर के बयान पर मृतक के घटना के दिन पहने हुए पैंट को बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि मामले में अररिया नगर थाना में कांड संख्या 285/24 दिनांक 19.05.24 को भादवि की धारा 302,301 के तहत दर्ज की गई थी।जिसमे दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।