लातेहार। पुलिस ने सड़क लुटेरा गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चार हथियार भी बरामद किया है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोरह थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ अपराधी लुटेरा गिरोह बनाकर सड़क लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इस सूचना के बाद बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और चिन्हित अपराधियों के घर में छापामारी की गई। पुलिस की टीम ने सबसे पहले गाड़ी गांव निवासी पप्पू सिंह के घर में छापामारी की तो वहां से तीन देसी बंदूक बरामद हुआ। उसके बाद बसंत सिंह के घर से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया। दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोग लुटेरा गिरोह बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना करते थे। पुलिस के समक्ष अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके गिरोह में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से मिली सूचना के बाद पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापामारी कर रही है। जल्द ही लुटेरा गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।