किशनगंज। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रसिया पंचायत के बांसबारी में निर्माणाधीन विद्यालय में अनियमितता बरतते हुए कार्य करवाने का ग्रामीण ने संवेदक पर आरोप लगाया है। रविवार को स्थानीय निवासी गिरजानंद का कहना है कि शुरुआती दौर में भी उक्त विद्यालय में अनियमितता बरती जा रही थी तब जाकर उनके द्वारा विरोध करने पर सामग्री बदलवाया गया था फिर आगे का कार्य करवाया गया और अभी भी लोकल और घटिया किस्म की बालू से ही स्कूल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

मौके पर मौजूद कार्य कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें जैसा सामग्री मिला है वह लोग उसी सामग्री से कार्य कर रहे हैं उनका कहना है कि वह मजदूर है इसके बारे में ठेकेदार ही बता पाएंगे इस संबंध में विभागीय जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को जाकर देख लिया जाएगा। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि शिक्षा के मंदिर कहा जाने वाला विद्यालय को भी बक्शा नहीं जा रहा है और अनियमिता बररते हुए कार्य करवाया जा रहा है ।इसके लिए आखिर जिम्मेदार कौन है जेई या फिर संवेदक? मौके पर सूचनापट भी नहीं लगाया गया है जिससे यह पता चल पाए कि आखिर योजना किस मद से है और इसकी लागत राशि क्या है? गौर करें कि बीते दिनों ठाकुरगंज के भातडाला के समीप विद्यालय में भवन निर्माण में भी अनियमिता बरतने का मामला प्रकाश में आया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version