रांची। फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षकों और छात्रों की ओर से जागरुकता रैली निकाली गयी। इसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गयी। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरुकता संबंधित नारे भी लगाये गये।
कॉलेज की सचिव जीनत कौशर की अगुवाई में रैली निकाली गयी। हाथों में बैनर लिये, नारे के साथ कालेज से निकली रैली मेदांता हॉस्पिटल होते हुए मुख्य चौराहे पर आयी। डॉ नाजनीन कौशर ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version