रांची। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने रांची के मतदाताओं से अपील की है। जिला सचिव प्रतिक मिश्रा ने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पिछले कुछ सालों में महंगाई बढ़ाने, बेरोजगारों की फौज खड़ी करनेवाली, अग्निवीर का नाम देकर सेना से जुड़ने वाले, किसान-मजदूर विरोधी कानून लाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है। समाज में नफरत फैलाकर समाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि इस लोकसभा चुनाव में आमजन मतदान का प्रयोग लोकतंत्र को बचाने और रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए करने की अपील की। मिश्रा ने अपील की है कि रांची संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार यशस्विनी सहाय को विजयी बनायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version