गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसके पति को घायल कर दिया गया। पुलिस हत्या करने के आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
महिला का नाम ज्योति है और उसके पति का नाम लंकेश है। एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि अभय खंड चौकी पर सूचना मिली कि मकनपुर में एक महिला व उसके पति पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जांच में पता चला कि ज्योति अपने पति लंकेश के साथ मकनपुर में अपनी माता चंपा देवी के पास आई थी। देर रात्रि में वहां पर चंपा देवी,अजय चौधरी और बॉबी भी मौजूद थे।
आपस में उनके बीच बात हो रही थी, तभी बॉबी ने चाकू से ज्योति और लंकेश पर हमला कर दिया। ज्योति को तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं, लंकेश भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित बॉबी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।