-हरियाणा बैकवर्ड एवम मजदूर क्रांति मोर्चा प्रदेश में नोटा का कर रहा है प्रचार

यमुनानगर। हरियाणा बैकवर्ड एवं मजदूर क्रांति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा के मतदाताओं को नोटा का इस्तेमाल करने की अपील की है। मोर्चा के अध्यक्ष जयचंद चौहान ने रविवार को कहा कि 25 मई को लोकसभा चुनाव में हरियाणा के मतदाता सिर्फ नोटा का इस्तेमाल कर सरकार को अपना निर्णय दें।

उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारतीय संविधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छल कपट, धार्मिकता का तड़का लगाकर व भविष्य के सुनहरे सपने दिखाकर आमजन को, जोकि दलित पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं और देश में बहु संख्यक है, उन के वोटो को धन और बल की शक्ति से लूटा है ।और उनको भुखमरी व गरीबों के कगार पर ला दिया है।

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि देश के शासको ने बहुसंख्यक अथवा 80 करोड़ आमजन को 5 किलो अनाज की भीख पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। बेरोजगारी व महंगाई की कोई परवाह नहीं की।उन्होंने कहा कि जब तक सभी राजनीतिक दल गरीबों का सही मायने में उत्थान नहीं करेंगे देश का विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर मोर्चा हरियाणा के विभिन्न इलाकों में जाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version