पूर्वी सिंहभूम। जिले में टेल्को, सिदगोड़ा के बाद साकची क्षेत्र में अपराधियों ने छिनताई की घटना को अंजाम दिया हैं। लगातार शहर में हो रहे छिनतई से शहर वासी सहमें हुए हैं। इस कड़ी में रविवार रात साकची थाना क्षेत्र में एसएसपी ऑफिस के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में नकदी, जेवर और मोबाइल फोन था।

घटना रविवार की रात की है। जब सोनारी बालीचेला स्कूल के पास रहने वाली राधिका देवी अपने पति मालदीप सिंह के साथ मायके से घर लौट रही थीं। दोनों जैसे ही जमशेदपुर के एसएसपी ऑफिस और रमेश कुल्फी के पास पहुंचे, पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक राधिका देवी का पर्स झपट कर फरार हो गए।

पीड़ित महिला के पति मालदीप सिंह ने बताया कि पर्स में करीब 40 हजार रुपये नकद, सोने के तीन टॉप और एक मोबाइल फोन था। वारदात के तुरंत बाद दोनों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी साकची थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version