भारतीय सेना की ओर से किए गए ‘ऑपरेशन’ सिंदूर ने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के मन में भी जोश भर दिया है। सभी इस कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रितेश देशमुख, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, निमरत कौर, मधुर भंडारकर, काजल अग्रवाल, चिरंजीवी जैसे कई कलाकारों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

रितेश देशमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जय हिंद की सेना…भारत माता की जय’। उन्होंने हैशटैग #ऑपरेशनसिंदूर का भी इस्तेमाल किया।

मेगास्टार चिरंजीवी ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जय हिंद। तापसी पन्नू और काजल अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। मधुर भंडारकर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शब्दों वाला एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, हमारी प्रार्थनाएं भारतीय सेना के साथ हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ हैं। जय हिन्द, वन्दे मातरम!

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया कैप्शन में लिखा ‘भारत माता की जय’। एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा, हमारी सेनाओं के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। #ऑपरेशनसिंदूर #जयहिंद।

एक्टर अक्षय कुमार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जय हिंद, जय महाकाल। एक्टर सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आतंक का कोई स्थान नहीं, शून्य सहिष्णुता, सम्पूर्ण न्याय। #ऑपरेशनसिंदू।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version