अगरतला। बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई सीमा चौकी (बीओपी) विनोद के इलाके में की गई, जहां से तस्करों द्वारा बांग्लादेश भेजे जाने की कोशिश की जा रही 250 री-फर्बिश्ड मोबाइल फोन और 400 मोबाइल डिस्प्ले जब्त किए गए।
जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कुल कीमत करीब 35.87 लाख रुपये बताई जा रही है। बीएसएफ ने समय रहते कार्रवाई कर इस तस्करी को विफल कर दिया, जिससे सीमा सुरक्षा और अवैध व्यापार पर एक और करारा प्रहार हुआ है।
बीएसएफ ने जब्त किए गए सामान को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।