नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में बडवेल से नेल्लोर तक चार लेन राजमार्ग के विकास को मंजूरी दे दी है। यह राजमार्ग बडवेल के गोपावरम गांव (एनएच-67) से शुरू होकर गुरुविंदापुडी (एनएच-16) तक जाएगा। इसकी कुल लंबाई 108.134 किलोमीटर होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के फैसलों की राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में आज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 3653.10 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य राज्य के तीन प्रमुख औद्योगिक गलियारों को आपस में जोड़ना है। इससे न केवल सड़क संपर्क बेहतर होगा, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में माल परिवहन भी सुगम होगा।
यह नया राजमार्ग कृष्णापट्टनम पोर्ट की दूरी को 33.9 किलोमीटर कम कर देगा। पहले यह दूरी 142 किलोमीटर थी, जो अब घटकर 108.13 किलोमीटर रह जाएगी। इससे परिवहन में समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। इस परियोजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अनुमान है कि निर्माण कार्य के दौरान 20 लाख मानव-दिवस का प्रत्यक्ष रोजगार और 23 लाख मानव-दिवस का अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।