रांची। जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम के बी ब्लॉक का छज्जा शनिवार को अचानक गिर गया। इस गंभीर घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा, जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के एक पुराने जर्जर भवन के हिस्से के गिरने की खबर पर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सभी लोग सुरक्षित हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी को इस घटना पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, जिला प्रशासन को दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिये गये हैं।
छज्जा गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, दिये जांच और राहत कार्य के निर्देश
Related Posts
Add A Comment