पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ने इस घटना को काफी दुखद बताया और शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए दो लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है।

यह दुर्घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के चांदपुर हनुमान मंदिर के पास उस वक्त हुई जब पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव से एक बारात पूर्णिया के कोशकी पुर जा रही थी। इसी दौरान बारातियों की स्कॉर्पियो रास्ते में सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर से जा टकराई। टककर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। लोगों की मदद से स्कॉर्पियो सवार सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version