नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक बुलाने और पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्षविराम के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस का मानना है कि इन मुद्दों पर व्यापक चर्चा जरूरी है।

कल भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बाद सैन्य कारवाइयां दोनों ओर से रोक दी गई। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार से सर्वदलीय बैठक और विशेष सत्र की मांग की थी। कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति पर सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का सोशल मीडिया पोस्ट आया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा “तटस्थ मंच” का उल्लेख कई सवाल उठाता है। क्या शिमला समझौते को नजरअंदाज किया जा रहा है?

दूसरी ओर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी कहा कि विशेष सत्र की आवश्यकता है। हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर सरकार को जल्दी से जल्दी विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version