देवघर। झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के पास रविवार को देर शाम गोलीबारी की घटना हुई है। मंदिर के सिंह द्वार के पास नरौने परिवार के बीच आपसी विवाद में फायरिंग हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों दहशत है। लोग गोलीबारी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
नरौने परिवार में आपसी विवाद में गोलीबारी
स्थानीय लोगों के अनुसार नरौने परिवार में आपस में ही जमीन विवाद को लेकर पहले बहस हुई। जिसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। इधर, गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मंदिर थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारीः सीसीआर डीएसपी
घटना को लेकर देवघर के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि घटना रविवार की देर शाम की है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन नगर थाना और मंदिर थाना की पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।
गोली चलने के बाद मंदिर के पास मची भगदड़
वहीं स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जिस वक्त गोली चली थी, उस वक्त मंदिर के पास श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो शायद श्रद्धालुओं को भी गोली लग सकती थी। गोली चलते ही मंदिर के पास भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने भीड़ को संभालते हुए लोगों को बचाने का काम किया। बीच-बचाव करने में नरौने परिवार के एक सदस्य को चोट भी आई है। जिसका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब हो कि देवघर में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी करती है। लेकिन जिस तरह से बाबा मंदिर के पास गोलीबारी हुई है यह कहीं ना कहीं शहर के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा करता है। अब देखने वाली बात होगी कि इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस क्या कदम उठाती है और अपराधियों को कब तक गिरफ्तार करती है।