पटना। मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक में मंगलवार काे गंगा नदी में नहाने के दाैरान बड़ा हादसा हो गया। यहांगंगा में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानिय नाविकों ने दो लोगों बचा लिया, लेकिन तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
दिल्ली में काम करने वाले संजय यादव अपनी पत्नी रेणु देवी, दो बेटी और दो बेटे 20 वर्षीय सालू कुमारी, 18 वर्षीय मांडवी कुमारी, 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 12 वर्षीय अमन कुमार के साथ मुंगेर अपने घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक 5 मई को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी के संपन्न होने के बाद आज वे अपने घर में भाई फोटो यादव के परिवार के साथ मिल गोसाईं पूजन की तैयारी कर रहे थे। उसी क्रम में दोनों भाई के परिवार वाले बरदह गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। गंगा में स्नान के दौरान रेणु देवी अपने चारों बेटे-बेटियों के साथ स्नान करते-करते आगे निकल गए और सभी अचानक डूबने लगे। गंगा के तट पर खड़े नाविकों ने देखा कि कुछ लोग डूब रहे हैं तो नाव पर सवार होकर तुरंत उनके करीब आए और रेणु देवी और उनकी बेटी मांडवी कुमारी को बाहर निकाल कर जान बचाई। लेकिन अन्य तीन भाई-बहन सालू कुमारी, हर्ष कुमार और अमन कुमार की जान नहीं बचाई जा सकी।
सदर एडीओ ने बताया कि घटना में दाे लाेगाें काे बचा लिया गया है लेकिन तीन की डूबने से माैत हाे गयी। मृतकाें के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा प्रदान कराया जाएगा।