नवादा। नवादा के पूर्व पुलिस अधीक्षक तथा दरभंगा के आईजी रहे ललन मोहन प्रसाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जनता दलयू के राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। पूर्व आईजी लालनमोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि जनता दलयू के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से उन्हें सूचित किया ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल ने उम्मीदवारों की चयन के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है ।राजनीतिक सलाहकार समिति पार्टी की उच्च स्तरीय समिति है ,जिसके सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव प्रचार के तरीकों तथा गतिविधियों के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष को सलाह देंगे ।

नवादा के पूर्व एसपी लालनमोहन प्रसाद ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर भरोसा जताते हुए राजनीतिक सलाहकार बनाया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार भी भारी बहुमत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार का गठन होगा ।जिसके लिए एनडीए ने भारी बहुमत प्राप्त करने की तैयारी शुरू कर दी है ।पूर्व आईजी लालनमोहन प्रसाद को जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति में शामिल किए जाने पर पार्टी के सदस्यों तथा बुद्धिजीवियों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version