रांची। रांची पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने 113 ग्राम ब्राउन शुगर और चार लाख 50 हजार रुपये के साथ एक युवती सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र से एक युवक सूरज कुमार और युवती सेजल खान को गिरफ्तार किया गया। जबकि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से विशाल मित्तल और आरिफ इकबाल को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कोतवाली थाना अन्तर्गत पुरानी रांची के नूर नगर में रोहतास (सासाराम) से एक लड़का भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आया है। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नूर नगर (खेत मोहल्ला) में अहसन जुनैद के घर पर मकान मालिक के समक्ष शुक्रवार की सुबह तीन बजे सेजल खान के कमरे में छापेमारी की। छापेमारी में वहां से एक लड़का मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार बताया। उसके पास पुलिस ने 110 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया।
इसके बाद कमरे की तलाशी लेने पर सेजल खान और सूरज कुमार के बेड के नीचे छिपाकर रखे गए नकद चार लाख 50 हजार रुपये एवं एक स्कुटी भी बरामद किया गया। पूछताछ करने पर सेजल ने बताया कि दोनों काफी समय से सासाराम से ब्राउन शूगर लाकर रांची में बिक्री कर रहे हैं, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी है।
वहीं विशाल और आरिफ को सुखदेवनगर थाना पुलिस ने बिरला मैदान के पास से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से तीन ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। साथ ही एक आईफोन, दो मोबाईल, एक यामहा कंपनी का बाइक बरामद किया गया है। इन लोगों ने भी स्वीकार किया कि ब्राउन शुगर बिहार के सासाराम से खरीद कर यहां लाकर बेचते है।