नवादा। भारत के लेह में शहीद हुए नवादा के कौवाकोल प्रखंड के गांव पांडे गंगोट के शहीद सैनिक मनीष कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को नवादा लाया गया। जहां सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से सांसद विवेक ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता , वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू , विधायक अरुणा देवी, चर्चित समाजसेवी मुकेश कुमार दिनकर ,नंदकिशोर चौरसिया जदयू के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी , विनय सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर केपी सिंह शामिल रहे। सभी ने फूल-माला अर्पित कर शहीद को नमन किया। पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से पटना से नवादा लाया गया।
इससे पहले नवादा पुलिस लाइन में शहीद को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सेना के ट्रक पर शहीद के पार्थिव शरीर को रखकर, सैकड़ों मोटरसाइकिल तथा वाहनों के काफिले के साथ “जब तक सूरज चांद रहेगा, मनीष तेरा नाम रहेगा ” की गगन भेदी नारों के साथ पांडे गंगोट ले जाया गया, जहां आम लोगों के दर्शनाथ पार्थिव शरीर को रखा गया है । शहीद को आज ही आखिरी विदायी दी जाएगी। सेना के जवान शहीद को अंतिम सलामी देने लिये गांव में तैयार हैं। नवादा जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पांडे गंगोट पहुंचे हैं।