पलामू। पलामू जिले के हैदरनगर थाना के उत्तर कोयल मुख्य नहर स्थित मुखर्जी पुल के समीप सोमवार को सड़क पर गिरे हुए 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र जिंदा जल गए। उनकी मोटरसाइकिल भी जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनके घर सोमवार को बरात आने वाली थी। बारात के लिए ही डीजल लेने के लिए निकले थे। घटना के बाद से शादी की खुशियां माता में बदल गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हैदरनगर-जपला मुख्य पथ को जाम कर दिया है। पिता पुत्र की पहचान सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता और 12 वर्षीय उनका पुत्र बिपिन मेहता के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार खरगड़ा गांव का 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार नहर पर गिरा था। उसी सड़क से डीजल तेल लेने दोनों पिता पुत्र जा रहे थे। वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए जिससे बाइक सहित पिता -पुत्र पूरी तरह जल गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को लगातार सूचना देने के बावजूद तार को दुरुस्त नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है। घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है।

मृतक बिंदु मेहता की भतीजी की आने वाली है बारात
ग्रामीणों ने बताया कि बिंदु मेहता की भतीजी की सोमवार को बारात आने वाली है। बिंदु मेहता अपने इकलौते पुत्र बिपिन को बाइक पर साथ लेकर अहले सुबह डीजल तेल लेने जा रहे थे, जिससे शादी में जेनरेटर में तेल की कमी नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही बिंदु मेहता के परिवार सहित गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

विद्युत विभाग की लापरवाही से घटी घटना
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिजनों को हर संभव मदद एवं मुआवजा दिलाने की बात कही है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग कमजोर और गरीब लोगों पर केस कर परेशान करने के लिए है। विभाग को लगातार ग्रामीण जानकारी दे रहे थे। मगर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सड़क क्रॉसिंग की जगह पर अर्थ के साथ जाली देने का प्रावधान है। लापरवाही में विभाग ने किसी भी सड़क के ऊपर से पार किया गया तार में जाली नहीं देने का कार्य करता है। परिणामस्वरूप इस तरह की घटनाएं होती हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version