रांची। आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि गुरुजी शिबू सोरेन के मूल सोच और विचारधारा से झामुमो भटक चुका है। गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि खनिज संसाधनों से भरे–पूरे राज्य में शराब बेचकर राज्य का खजाना भरने की बात हेमंत सरकार कर रही है। सुदेश ने यह बातें शुक्रवार को पार्टी के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में भेद दिख रहा है। पेसा कानून के संबंध में भी राज्य सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं है।
हुबहू लागू हो पेसा कानून
सुदेश ने कहा कि पेसा कानून को हुबहू लागू किया जाना चाहिए ताकि जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके। उन्होंने कहा कि जेपीएससी को पटरी पर लाने में सरकार विफल रही है। इससे राज्य के युवाओं में आक्रोश है। इससे पूर्व आजसू पार्टी के मिलन समारोह में कई बुद्धिजीवी और युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। सुदेश महतो और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
पार्टी में शामिल होने वालों में संजय साहू, डॉ अमित कुमार साहू, डॉ अभिषेक झा, डॉ अंबुज मिश्रा, मोहित गोप, रोहित प्रजापति, सुभाष गोप, देवेंद्र साहू, अमित साहू सहित अन्य शामिल हैं। इस अवसर पर पार्टी के संजय मेहता, हरीश कुमार, दीपक महतो, डॉ पार्थ, जिलाध्यक्ष संजय महतो, मीडिया संयोजक परवाज खान सहित अन्य उपस्थित थे।