रांची। वर्ष 2024 में हुई जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपी कृष्णा स्नेही की बेल पर रांची सीआइडी की विशेष कोर्ट में 8 मई को बहस होगी। इससे पहले इस केस के छह आरोपियों की बेल पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख चुका है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितंबर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलो में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था। सीआइडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version